मिजोरम ने चार जिलों में कुछ स्थानों को अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का केन्द्र घोषित किया

By भाषा | Published: April 21, 2021 08:04 PM2021-04-21T20:04:38+5:302021-04-21T20:04:38+5:30

Mizoram declares some places in four districts to be centers of African swine flu | मिजोरम ने चार जिलों में कुछ स्थानों को अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का केन्द्र घोषित किया

मिजोरम ने चार जिलों में कुछ स्थानों को अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का केन्द्र घोषित किया

आइजोल, 21 अप्रैल मिजोरम सरकार ने चार जिलों में कुछ स्थानों को अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) का ''केन्द्र'' घोषित कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सुअरों में पाई जाने वाली इस बीमारी के कारण एक महीने में 1,000 से अधिक सुअर मारे जा चुके हैं।

राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त सचिव (पशु स्वास्थ्य) डॉक्टर ललमिंगथांगा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि लुंगलेई जिले में लुंगसेन गांव और लुंगलेई इलेक्ट्रिक वेंग इलाके, आइजोल जिले में आर्म्ड वेंग और एडेंथर, सेरछिप जिले के कीतुम गांव और जिले के स्याहा कस्बे के एक इलाके (वैपी- I) को एएसएफ का ''केन्द्र'' घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram declares some places in four districts to be centers of African swine flu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे