असम के साथ सीमा विवाद से निपटने के लिए मिजोरम ने सीमा आयोग का गठन किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:52 IST2021-07-23T20:52:49+5:302021-07-23T20:52:49+5:30

Mizoram constitutes Boundary Commission to deal with border dispute with Assam | असम के साथ सीमा विवाद से निपटने के लिए मिजोरम ने सीमा आयोग का गठन किया

असम के साथ सीमा विवाद से निपटने के लिए मिजोरम ने सीमा आयोग का गठन किया

आइजोल, 23 जुलाई मिजोरम सरकार ने असम के साथ सीमा विवाद से निपटने के लिए एक सीमा आयोग का गठन किया है।

बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीमा आयोग की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तवंलुइया करेंगे और इसके उपाध्यक्ष गृह मंत्री लालचमलियाना होंगे।

सीमा आयोग का गठन ऐसे समय में हुआ है जब विभिन्न सीमा विवादों को सुलझाने की कोशिश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर का दौरा करने वाले हैं।

राज्य के गृह विभाग के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि आयोग मिजोरम-असम सीमा विवाद के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगा।

आयोग में तीन मंत्रियों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के अलावा प्रमुख गैर सरकारी संगठनों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट डिमांड पर संयुक्त कार्रवाई समिति के एक-एक सदस्य होंगे।

पूर्व लोकसभा सदस्य सी एल रुआला और राज्य के पूर्व गृह सचिव लालबियाकजामा को भी आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मिजोरम-असम सीमा से लगे कोलासिब जिले के ऐतलांग हनार और बुआर्चेप इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

मिजोरम के पुलिस उप महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों राज्यों के बल अब सीमावर्ती इलाकों में डेरा डाले हुए हैं और आगाह किया कि अगर दोनों पक्षों ने कोई प्रयास किया तो किसी भी समय गंभीर टकराव हो सकता है।

उन्होंने हालांकि कहा कि 10 जुलाई के गतिरोध के बाद से असम पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram constitutes Boundary Commission to deal with border dispute with Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे