मिजोरम में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने बुधवार को घोषणा की कि दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक सी. लालरोसांगा राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री एवं एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथांगा ने लालरोसांगा के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि एमएनएफ का किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा और पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
लालरोसांगा भारतीय प्रसारण कार्यक्रम सेवा (आईबीपीएस) के पूर्व अधिकारी हैं और वह दूरदर्शन के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जोरमथांगा ने यह भी घोषणा की कि पूर्व छात्र नेता जोदिंतलुआंगा आइजोल पश्चिम-आई सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इस सीट के लिए उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही कराये जाएंगे।
एमएनएफ अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जॉन वी हलुना ने घोषणा की कि भाजपा राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के साथ ही आइजोल पश्चिम..आई सीट के लिए होने वाला उपचुनाव भी लड़ेगी।
एनईडीए की घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और ‘पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन फॉर आईडेंटिटी एंड स्टेटस आफ मिजोरम’ (पीआरआईएसएम) पार्टी ने भी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ने का इरादा घोषित किया है। विपक्षी जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने संसदीय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी गठबंधन का निर्णय किया है।