नोएडा में बंद का मिला-जुला असर

By भाषा | Updated: December 8, 2020 13:59 IST2020-12-08T13:59:28+5:302020-12-08T13:59:28+5:30

Mixed effect of bandh in Noida | नोएडा में बंद का मिला-जुला असर

नोएडा में बंद का मिला-जुला असर

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर नए कृषि कानून के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में मिला-जुला असर रहा और यहां कारखाने, मॉल और बाजार खुले रहे।

पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। पुलिस ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है या उन्हें नजरबंद कर दिया है।

भारत बंद को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), वामदल, आम आदमी पार्टी (आप), शिवसेना, तृलमूल कांग्रेस समेत कई दलों ने समर्थन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

अपर पुलिस उपायुक्त लव कुमार ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की पांच अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है और किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले विभिन्न बाजारों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। भारत बंद के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण खुले रहे। जिला न्यायालय एवं जिला आयुक्तालय में भी काम रोजाना की तरह हुआ। रोडवेज की बसें भी अपने समय के अनुसार चलती रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mixed effect of bandh in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे