मिशन उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी ने 3 साल पहले ही शुरू की चुनावी तैयारियां

By शीलेष शर्मा | Updated: June 16, 2019 07:19 IST2019-06-16T07:19:26+5:302019-06-16T07:19:26+5:30

Mission Uttar Pradesh: Priyanka Gandhi started 3 years ago election preparations | मिशन उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी ने 3 साल पहले ही शुरू की चुनावी तैयारियां

प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव हैं.

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रहीं।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा।

उत्तरप्रदेश में लोकसभा में एक और विधानसभा में केवल 7 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस 2022 में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक रही है. कांग्रेस के इतिहास में यह पहला मौका है जब चुनाव से लगभग तीन साल पहले ही पार्टी ने चुनाव की तैयारियों का काम शुरू किया हो.

पंचायत से लेकर ऊपर तक लगभग प्रदेश में समाप्त हो चुकी कांग्रेस को फिर से पुनर्जीवित करने का फैसला पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिया है. पिछले एक सप्ताह से वे लगातार उत्तरप्रदेश के जमीन से जुड़े नेताओं के सीधे संवाद कर रही हैं. आज भी प्रियंका ने लोकसभा चुनाव में भेजे गए लगभग 10 समन्वयकों को बुलाकर लंबी चर्चा की और यह पता लगाने की कोशिश की कि प्रदेश में जो मजबूत प्रत्याशी थे वे चुनाव क्यों हारे.

सूत्र बताते हैं कि प्रियंका प्रदेश में कांग्रेस की पराजय के साथ-साथ अमेठी में राहुल की हार से हिल गई हैं. क्योंकि रायबरेली और अमेठी में मुख्य प्रचारक के तौर पर प्रियंका ही भाई और मां के संसदीय क्षेत्र को देख रही थीं. प्रियंका ने लोगों से सीधा संवाद करने के लिए दिल्ली में राहुल के आवास पर सप्ताह में दो बार दरबार लगाने का फैसला किया है. जहां वे पूर्वी उत्तरप्रदेश के साथ-साथ समूचे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मुलकात करेंगी.

इसी के साथ चुनाव प्रचार अभियान की तरह उन्होंने लगातार उत्तरप्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरे करने का भी निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय के पीछे सोच है कि पार्टी को अब ऊपर से नहीं, बूथ स्तर से मजबूत करने की जरूरत है और ऐसा करने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क कायम करना होगा. 

Web Title: Mission Uttar Pradesh: Priyanka Gandhi started 3 years ago election preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे