मुजफ्फरनगर से लापता महिला मृत मिली

By भाषा | Updated: November 10, 2020 14:15 IST2020-11-10T14:15:26+5:302020-11-10T14:15:26+5:30

Missing woman found dead from Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर से लापता महिला मृत मिली

मुजफ्फरनगर से लापता महिला मृत मिली

मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 नवंबर मुजफ्फरनगर से तीन दिन से लापता 30 वर्षीय एक महिला एक खेत में मृत मिली है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला की मौत कथित तौर पर गला घोंटने से हुई। सोमवार शाम में टिटवानी पुलिस थाना क्षेत्र से महिला का शव बरामद हुआ और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या के संबंध में सुशील कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

महिला के पति की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया है कि कुमार और महिला के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध था। कुमार महिला को शादी के लिए मनाने में लगा था। वह शादी के बहाने उसे एक खेत में ले गया, जहां उसकी कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया।

वहीं एक अन्य घटना में 27 वर्ष की एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर छह लोगों ने संबंधित परिवार पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। महिला के पति को अस्पताल में भर्ती किया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing woman found dead from Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे