बहराइच में खेत में मिला गुमशुदा लड़की का शव

By भाषा | Updated: April 2, 2021 13:52 IST2021-04-02T13:52:26+5:302021-04-02T13:52:26+5:30

Missing girl's body found in a farm in Bahraich | बहराइच में खेत में मिला गुमशुदा लड़की का शव

बहराइच में खेत में मिला गुमशुदा लड़की का शव

बहराइच (उप्र) दो अप्रैल उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में 18 साल की एक गुमशुदा लड़की का शव बृहस्पतिवार को एक खेत से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के अनुसार यह युवती चार दिन पहले घर से लापता हुई थी।   हुजूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के करैला शहबाजपुर के एक व्यक्ति ने 31 मार्च को होली के दिन से अपनी लड़की के लापता होने की शिकायत की थी और बताया था कि उसका पता नहीं लग पा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस व परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो लड़की का शव गांव के निकट गेहूं के एक खेत में पड़ा मिला। यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यादव ने बताया, "मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। लड़की को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। प्रथम दृष्टया मिर्गी का दौरा पड़ने से लड़की की मौत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि किसी नतीजे पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पहुंचा जा सकता है।"

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि पुलिस की चार टीमें घटना की पड़ताल करने में जुटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl's body found in a farm in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे