मथुरा में बदमाशों ने युवकों से कार, नकदी लूटी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 00:18 IST2021-08-07T00:18:16+5:302021-08-07T00:18:16+5:30

miscreants robbed car, cash from youths in mathura | मथुरा में बदमाशों ने युवकों से कार, नकदी लूटी

मथुरा में बदमाशों ने युवकों से कार, नकदी लूटी

मथुरा, छह अगस्त उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बृहस्पतिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने बाईपास पर खेत के सामने खड़े होकर बात कर रहे तीन दोस्तों से उनकी कार, 11 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कार तो लावारिस खड़ी मिल गई परंतु बदमाशों का कोई सुराग न मिल सका।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे गोवर्धन कस्बे में स्थित बड़ी हवेली निवासी महेश ठाकुर अपने दो दोस्तों पंकज सैनी और परशुराम के साथ कार में सवार होकर डीग बाईपास स्थित अपने खेत पर गया था।

पुलिस ने बताया कि खेत के सामने बाईपास पर कार खड़ी कर तीनों युवक बातचीत कर रहे थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके और तमंचे के बल पर उनसे तीन मोबाइल फोन, कार और 11 हजार रुपए लूटकर नीमगांव की ओर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद युवकों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने महेश ठाकुर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हालांकि, बाद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को हाथिया गांव के समीप कार तो बरामद हो गई, लेकिन बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: miscreants robbed car, cash from youths in mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे