बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करने गईं एमएसईडीसीएल की महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार, आरोपी गिफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:57 IST2021-12-21T19:57:01+5:302021-12-21T19:57:01+5:30

Misbehavior with women workers of MSEDCL who went to take action against electricity defaulters, accused arrested | बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करने गईं एमएसईडीसीएल की महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार, आरोपी गिफ्तार

बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करने गईं एमएसईडीसीएल की महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार, आरोपी गिफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 21 दिसंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण स्थित औद्योगिक परिसर में बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करने गईं महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड(एमएसईडीसीएल) की दो महिला कर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोलसेवाडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों महिला कर्मी सोमवार को परिसर में गई थीं और मीटर को जब्त करने की प्रक्रिया कर रही थीं, तभी मोहनदास नायर नामक व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, उन्हें थप्पड़ मारा और दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि नायर के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को अपना कार्य करने से रोकने, जानबूझकर अपमानित करने और आपराधिक कृत्य के लिए उकसाने सहित अन्य अपराधों में भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Misbehavior with women workers of MSEDCL who went to take action against electricity defaulters, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे