मीरवाइज नीत हुर्रियत ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद को 'जबरन बंद' किये जाने की निंदा की

By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:30 IST2021-10-16T18:30:00+5:302021-10-16T18:30:00+5:30

Mirwaiz-led Hurriyat condemns 'forced closure' of Jamia Masjid in Srinagar | मीरवाइज नीत हुर्रियत ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद को 'जबरन बंद' किये जाने की निंदा की

मीरवाइज नीत हुर्रियत ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद को 'जबरन बंद' किये जाने की निंदा की

श्रीनगर, 16 अक्टूबर मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने शनिवार को अधिकारियों द्वारा यहां की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को ‘‘जबरन बंद’’ करके हजारों लोगों को मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से रोकने की निंदा की।

जामिया मस्जिद के प्रबंध निकाय ने शुक्रवार को दावा किया था कि अधिकारियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करके वहां सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी।

निकाय ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को मस्जिद के सभी गेट बंद करने के लिए ‘‘मजबूर’’ किया और किसी भी नमाजी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

मीरवाइज नीत गुट ने एक बयान में कहा गया, ‘‘हुर्रियत कांफ्रेंस राज्य के अधिकारियों द्वारा जुमे की सामूहिक नमाज के लिए जामिया मस्जिद, श्रीनगर को जबरन बंद करने की कड़ी निंदा करती है।''

बयान में कहा गया है कि कोविड ​​​​-19 के प्रसार को रोकने के लिए मस्जिद को बंद करने के बहाने का पहले ही पूरी तरह पर्दाफाश हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mirwaiz-led Hurriyat condemns 'forced closure' of Jamia Masjid in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे