चोर चुरा ले गये मिराज फाइटर प्लेन का टायर, लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR
By अनिल शर्मा | Updated: December 3, 2021 10:02 IST2021-12-03T09:44:24+5:302021-12-03T10:02:52+5:30
पुलिस शक के आधार पर ट्रक के ड्राइवर हेम सिंह रावत से पूछताछ कर रही है। ड्राइवर के मुताबिक काली स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रक को रोका और उसके रस्से को काटकर एक पहिया चुरा लिया।

चोर चुरा ले गये मिराज फाइटर प्लेन का टायर, लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में फाइटर जेट मिराज का पहिया चोरी होने का मामला सामने आया है। आशियाना पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने 27 नवंबर को लखनऊ के बख्शी-का-तालाब एयरबेस से सैन्य उपकरणों की खेप ले जा रहे ट्रक से मिराज फाइटर जेट का टायर चुरा लिया।
पुलिस शक के आधार पर ट्रक के ड्राइवर हेम सिंह रावत से पूछताछ कर रही है। ड्राइवर के मुताबिक काली स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रक को रोका और उसके रस्से को काटकर एक पहिया चुरा लिया। पुलिस ने हेम सिंह रावत के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक में मिलिट्री के सामान का कंसाइनमेंट था, जो बख्शी-का-तालाब एयरबेस से जोधपुर जा रहा था। चोरों ने इस घटना को 27 नवंबर की रात को अंजाम दिया, जब शहीद पथ पर ट्रैफिक जाम लगा था। ड्राइवर ने कहा कि चोरों ने यह चोरी रात 12.30 से 1 बजे के बीच की।