अल्पसंख्यक आयोग ने एनटीए से कहा: परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सिख छात्रों से भेदभाव नहीं हो
By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:49 IST2021-09-27T21:49:32+5:302021-09-27T21:49:32+5:30

अल्पसंख्यक आयोग ने एनटीए से कहा: परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सिख छात्रों से भेदभाव नहीं हो
नयी दिल्ली, 27 सितंबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते समय सिख छात्रों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो।
आयोग ने सोमवार को कहा कि उसके संज्ञान में यह बात आई कि मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं ‘नीट’ एवं ‘जेईई’ के परीक्षा केंद्रों पर सिख छात्रों से ‘कड़े’ और ‘कृपाण’ के स्कैनिंग के लिए कुछ घंटे पहले रिपोर्ट करने के लिए कहा गया।
अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने एनटीए से कहा है कि सिख समुदाय की धार्मिक भावना और संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत दिए गए अधिकार के मद्देनजर यह सुनिश्चित करे कि इन छात्रों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो।
एनटीए ही इन परीक्षाओं का आयोजन करती है।
कड़ा और कृपाण सिख समुदाय के पांच पवित्र प्रतीकों (पांच ककार) में शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।