दिल्ली हिंसा के संबंध में अल्पसंख्यक आयोग ने गठित की तथ्यान्वेषी समिति

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:06 IST2020-03-12T06:06:12+5:302020-03-12T06:06:12+5:30

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने बयान जारी कर कहा, “समिति को हिंसा का कारण, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों, पीड़ितों की सूची और संपत्ति को हुए नुकसान की समीक्षा, पुलिस की भूमिका, प्रशासन और अन्य मुद्दों से संबंधित मुद्दों की छानबीन करने को कहा गया है।”

Minorities commission constituted fact-finding committee in relation to Delhi violence | दिल्ली हिंसा के संबंध में अल्पसंख्यक आयोग ने गठित की तथ्यान्वेषी समिति

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए दस सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। एक बयान में ऐसा कहा गया है। बयान में कहा गया है कि इस समिति से चार हफ्तों में तथ्यान्वेषी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए दस सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। एक बयान में ऐसा कहा गया है।

बयान में कहा गया है कि इस समिति से चार हफ्तों में तथ्यान्वेषी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। इसकी पहली बैठक सोमवार को हुई थी। बयान में कहा गया है कि समिति में कई संगठनों के पेशेवर लोगों को शामिल किया गया है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने बयान जारी कर कहा, “समिति को हिंसा का कारण, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों, पीड़ितों की सूची और संपत्ति को हुए नुकसान की समीक्षा, पुलिस की भूमिका, प्रशासन और अन्य मुद्दों से संबंधित मुद्दों की छानबीन करने को कहा गया है।”

उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एम आर शमशाद समिति के अध्यक्ष हैं।

Web Title: Minorities commission constituted fact-finding committee in relation to Delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे