दून में अनाथालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:14 IST2021-11-29T18:14:16+5:302021-11-29T18:14:16+5:30

Minor raped in orphanage in Doon | दून में अनाथालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

दून में अनाथालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

देहरादून, 29 नवंबर शहर के एक अनाथालय में रहने वाले एक किशोर ने वहीं रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई है।

देहरादून की नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि घटना शहर के तिलक मार्ग स्थित बाल वनिता आश्रम की है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता करीब पांच माह की गर्भवती है। हालांकि, उसकी मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला सामने तब आया जब पीड़िता बीमार हुई और उसने इस बारे में अनाथालय प्रशासन को बताया।

बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों की उम्र 17 साल है।

डोभाल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor raped in orphanage in Doon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे