नयी दिल्ली, एक फरवरी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को सोमवार को पेश आम बजट में 429.05 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान से 2.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
एसपीजी को पिछले बजट में 592.55 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जिसे संशोधित कर 426.27 करोड़ रुपये कर दिया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश आम बजट में एसपीजी को 429.05 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान से 2.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।