मुरादाबाद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, हत्या
By भाषा | Updated: December 26, 2021 11:48 IST2021-12-26T11:48:14+5:302021-12-26T11:48:14+5:30

मुरादाबाद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, हत्या
मुरादाबाद, 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव में सात वर्ष की बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक किसान ने शुक्रवार को मुरादाबाद के कंथा इलाके में बच्ची के शव को गन्ने के खेत में देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पोस्टमॉर्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बच्ची बुधवार को लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कंथा के क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम ने जांच पूरी कर ली है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा।’’
मुरादाबाद से सांसद एस टी हसन ने बच्ची के घर जा कर परिजन से मुलाकात की और उन्हें शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।