जम्मू में अगवा की गई नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:17 IST2021-03-30T16:17:38+5:302021-03-30T16:17:38+5:30

Minor girl kidnapped in Jammu rescued, kidnapper arrested | जम्मू में अगवा की गई नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जम्मू में अगवा की गई नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जम्मू, 30 मार्च जम्मू में पिछले सप्ताह कथित रूप से अगवा की गई नाबालिग लड़की को पुलिस अभियान के दौरान बचा लिया गया। साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित शहर के पौनीचाक इलाकेकी निवासी है। पंजाब के गुरदासपुर में रहने वाले विशाल ने उसका अपहरण कर लिया था।

अधिकारी ने कहा कि परिजन की शिकायत पर डोमाना थाने में मामला दर्ज करके उसे बचाने के लिये विशेष टीम का गठन किया गया।

उन्होंने कहा, ''टीम ने इस मामले में मिले सुरागों को आपस में जोड़ा। अथक प्रयासों के बाद आरोपी के कब्जे से लड़की को छुड़ा लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl kidnapped in Jammu rescued, kidnapper arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे