शास्त्री भवन में मामूली आग लगी
By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:39 IST2021-10-22T22:39:42+5:302021-10-22T22:39:42+5:30

शास्त्री भवन में मामूली आग लगी
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित शास्त्री भवन के एक कमरे में शुक्रवार को मामूली आग लग गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आज रात सवा आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में छत के पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।