तमिलनाडु में मामूली भूकंप के झटके महसूस किए गए

By भाषा | Updated: April 29, 2021 21:15 IST2021-04-29T20:16:36+5:302021-04-29T21:15:13+5:30

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में आये भूकम्प में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Minor earthquake tremors felt in Tamil Nadu | तमिलनाडु में मामूली भूकंप के झटके महसूस किए गए

तमिलनाडु में मामूली भूकंप के झटके महसूस किए गए

तिरूनेलवेली/चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में बृहस्पतिवार को मामूली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.3 दर्ज की गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि तिरुनेलवेली जिले में स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र 'सुरक्षित' है।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र केरल में तिरुवनंतपुरम से 63 किमी पूर्व में था और उसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप के झटके दोपहर बाद 3.37 बजे महसूस किए गए।

दोनों जिलों के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने झटके महसूस किए। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें 'मामूली' करार दिया।

इस बीच कुडनकुलम परमाणु बिजली घर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संयंत्र सुरक्षित है और काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor earthquake tremors felt in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे