उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में गिरने से नाबालिग की मौत

By भाषा | Updated: August 21, 2021 17:50 IST2021-08-21T17:50:11+5:302021-08-21T17:50:11+5:30

Minor dies after falling into drain in Northeast Delhi | उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में गिरने से नाबालिग की मौत

उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में गिरने से नाबालिग की मौत

उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार को नाले में गिरने से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस संबंध में जानकारी मिली। यह घटना सीलमपुर के नाग देवता मंदिर के निकट हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल कर्मियों और गोताखोरों की मदद से किशोर को नाले से बाहर निकाला। उसे एक अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और शव को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। प्राथमिक तौर पर किशोर कचरा चुनने वाला लगता है और नाला पार करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह इसमें गिर गया। इस संबंध में क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor dies after falling into drain in Northeast Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे