मुजफ्फरनगर (उप्र), सात सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 14 साल की दलित लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया और उस पर जातिगत टिप्पणियां की गयीं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना दो पहले बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।