गृह सचिव ने बंगाल के चीफ सेक्रटरी को लिखा पत्र, कहा- राज्य में आबादी के अनुपात में टेस्टिंग काफी कम और राज्य में मृत्यु दर ज्यादा

By सुमित राय | Updated: May 6, 2020 20:02 IST2020-05-06T19:24:36+5:302020-05-06T20:02:49+5:30

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेट्री राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में आबादी के अनुपात में राज्य में टेस्टिंग काफी कम हो रही है।

Ministry of Home Affairs Secy Ajay Bhalla has written to West Bengal Chief Secy Rajiv Sinha saying, very low rate of testing in proportion to population | गृह सचिव ने बंगाल के चीफ सेक्रटरी को लिखा पत्र, कहा- राज्य में आबादी के अनुपात में टेस्टिंग काफी कम और राज्य में मृत्यु दर ज्यादा

केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के चीफ सेक्रटरी को पत्र लिखकर कम टेस्टिंग पर चिंता जाहिर की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपश्चिम बंगाल में अब तक 1344 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।पश्चिम बंगाल में अब तक 140 लोगों की मौत कोविड-19 महामारी के कारण हो चुकी है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से पश्चिम बंगाल सरकार के चीफ सेक्रेट्री राजीव सिन्हा को पत्र लिखा है और राज्य में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने राज्य में उच्च मृत्यु दर पर भी चिंता जाहिर की और लॉकडाउन का सही से पालन कराने के लिए भी कहा।

अजय भल्ला ने राजीव सिन्हा को लिखे पत्र में कहा, "पश्विम बंगाल में आबादी के अनुपात में टेस्टिंग काफी कम हो रही है और अन्य राज्यों की तुलना में यहां मृत्यु दर बहुत अधिक है।"  बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 13.2 प्रतिशत है।

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, "पश्चिम बंगाल में उच्च मृत्यु दर का कारण राज्य में खराब निगरानी, पहचान और कम परीक्षण करने के कारण हो रहा है। इसके अलावा भीड़ वाले समूहों में रैंडम टेस्टिंग को बढ़ाने की भी आवश्यकता है।"

अजय भल्ला ने राजीव सिन्हा को लिखे पत्र में लॉकडाउन को भी ठीक से लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा, "कोलकाता और हावड़ा में कई समूहों के द्वारा पुलिस पर हमले समेत लॉकडाउन के उल्लंघन का खबरें आई हैं। लॉकडाउन के सख्ती से पालन की जरूरत है।"

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक 1344 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 140 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई है। इन 140 मरीजों में 68 की मौत की वजह वायरस को बताया गया जबकि बाकी में अन्य कई बीमारियां भी थीं। पश्चिम बंगाल में अब तक 364 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Ministry of Home Affairs Secy Ajay Bhalla has written to West Bengal Chief Secy Rajiv Sinha saying, very low rate of testing in proportion to population

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे