नयी दिल्ली, 11 जनवरी रक्षा मंत्रालय आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के अंतगर्त 11 से 22 जनवरी तक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जो 1971 के भारत पाक युद्ध पर आधारित होगी । एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
भारत 1971 के युद्ध का 50वां वर्ष मना रहा है। इसी युद्ध के फलस्वरूप बांग्लादेश अस्तित्व में आया।
रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य 1971 युद्ध में हासिल की गयी जीत के विभिन्न पक्षों और उस दौरान दिये गये बलिदानों से अवगत कराके लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाना है।
बयान के अनुसार इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 25,000 रूपये, दूसरा पुरस्कार 15000 रूपये और तीसरा पुरस्कार 10000 रूपये का है। प्रतियोगिता में 14 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।