रक्षा मंत्रालय ने सैन्य चिकित्सा अधिकारियों को आपात वित्तीय शक्तियां दीं
By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:29 IST2021-04-23T22:29:23+5:302021-04-23T22:29:23+5:30

रक्षा मंत्रालय ने सैन्य चिकित्सा अधिकारियों को आपात वित्तीय शक्तियां दीं
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सेना के तीनों अंगों की चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक को चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने संबंधी खरीदी के लिए पांच करोड़ रुपये की आपात वित्तीय शक्ति दी है।
सरकारी आदेश के अनुसार, मेजर जनरल रैंक के मेडिकल अधिकारियों को तीन करोड़ रुपये जबकि ब्रिगेडियर रैंक के चिकित्सा अधिकारियों को दो करोड़ रुपये की खरीदी करने की आपात शक्ति दी गयी है।
गौरतलब है कि औपचारिक आदेश आने से चार दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों अंगों और अन्य रक्षा एजेंसियों को आपात वित्तीय शक्तियां देने की घोषणा की थी ताकि महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए जरूरी खरीदी की जा सके।
आपात शक्ति फिलहाल 30 सितंबर के लिए दी गयी हैं, हालांकि इनमें बदलाव करने और समयावधि को बढ़ाने का प्रावधान रखा गया है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सशस्त्र बलों को अपने सैनिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और असैन्य प्रशासन की मदद करने के लक्ष्य से रक्षा मंत्रालय ने आगे बढ़कर यह कदम उठाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।