संस्कृति मंत्रालय अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करेगा, विजेता 26 जनवरी को देंगे प्रस्तुति

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:33 IST2021-11-12T22:33:31+5:302021-11-12T22:33:31+5:30

Ministry of Culture will organize All India Dance Competition, winners will perform on 26 January | संस्कृति मंत्रालय अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करेगा, विजेता 26 जनवरी को देंगे प्रस्तुति

संस्कृति मंत्रालय अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करेगा, विजेता 26 जनवरी को देंगे प्रस्तुति

नयी दिल्ली, 26 जनवरी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा जिसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार प्रदर्शन के साथ होगा।

राज्यमंत्री (संस्कृति) मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘वंदे भारत नृत्य उत्सव’ के विजेता को वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य प्रस्तुति 26 जनवरी 2022 को राजपथ इंडिया गेट पर होगी।’’

लेखी ने इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मोबाइल ऐप भी लांच किया।

उन्होंने बताया कि बंदे भारत सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता 17 नवंबर से जिला स्तर पर शुरू होगी। यह प्रतियोगिता जिला स्तर, राज्य, क्षेत्र, अंतर क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। अंतिम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 19 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Culture will organize All India Dance Competition, winners will perform on 26 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे