आयुष मंत्रालय ने लंबे समय तक कोविड के लिए 'समग्र स्वास्थ्य' पर दस्तावेज जारी किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:04 IST2021-12-15T20:04:45+5:302021-12-15T20:04:45+5:30

Ministry of AYUSH releases document on 'holistic health' for long term covid | आयुष मंत्रालय ने लंबे समय तक कोविड के लिए 'समग्र स्वास्थ्य' पर दस्तावेज जारी किया

आयुष मंत्रालय ने लंबे समय तक कोविड के लिए 'समग्र स्वास्थ्य' पर दस्तावेज जारी किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दुनियाभर में जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी के जारी रहने के खतरे के साथ, आयुष मंत्रालय 'समग्र स्वास्थ्य' की अवधारणा को सामने रखते हुए एक विस्तृत दस्तावेज लेकर आया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनता के लिए 'समग्र स्वास्थ्य एवं आरोग्य' सुनिश्चित करने की सिफारिशें, कोविड-19 और लंबे वक्त तक रहने वाले कोविड-19 (लॉन्ग कोविड) के दौरान एहतियाती उपायों और देखभाल पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “कोविड-19 एक उभरती हुई बीमारी है, जो प्राथमिक बीमारी के बाद दिखने वाले लक्षणों को, पोस्ट-कोविड (कोविड के बाद के लक्षण) और लॉन्ग कोविड-19 के रूप में जाहिर होती है। देखा गया है कि सार्स-सीओवी-2 से ठीक होने वाले मरीज लगातार और अक्सर, दुर्बल करने वाले लक्षणों से पीड़ित होते हैं जो उनमें बीमारी का पहली बार पता चलने के कई महीनों बाद तक नजर आते रहते हैं।”

बयान में कहा गया कि दस्तावेज समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा को सामने रखता है जो जीवन और स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों को समझाते हुए व्यक्तियों की स्वयं की देखभाल पर जोर देता है। इन सिफारिशों को कोविड-19 और लॉन्ग कोविड-19 के संबंध में आयुष एहतियाती उपायों और देखभाल के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता पर बल देते हुए तैयार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of AYUSH releases document on 'holistic health' for long term covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे