आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उत्तर प्रदेश को 553.36 करोड़ रुपये जारी किए

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:41 IST2021-12-24T21:41:21+5:302021-12-24T21:41:21+5:30

Ministry of AYUSH released Rs 553.36 crore to Uttar Pradesh under National AYUSH Mission | आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उत्तर प्रदेश को 553.36 करोड़ रुपये जारी किए

आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उत्तर प्रदेश को 553.36 करोड़ रुपये जारी किए

लखनऊ, 24 दिसंबर आयुष मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 553.36 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणाएं कीं।

उत्तर प्रदेश में स्थायी, प्रभावी और किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को 50 बिस्तरों वाले आठ नए एकीकृत आयुष अस्पतालों का उद्घाटन किया गया। ये देवरिया, कौशाम्बी, सोनभद्र, लखनऊ, कानपुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात और ललितपुर में स्थित हैं। इन्हें 72 करोड़ रुपये के कुल पूंजीगत परिव्यय के साथ बनाया गया था।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 500 नए आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया है।

आयुष मंत्रालय ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख पहलों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने 49.83 करोड़ रुपये के पूंजीगत परिव्यय के साथ आयुर्वेद के लिए एक नए आयुष शैक्षिक संस्थान की भी आधारशिला रखी। यह नया संस्थान अयोध्या में बनेगा। इसके अलावा, उन्नाव, श्रावस्ती, हरदोई, गोरखपुर, संभल और मिर्जापुर में बनने वाले छह नए 50 बिस्तरों वाले अस्पतालों की भी आधारशिला रखी गई। इस परियोजना पर कुल 78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 250 नए आयुष औषधालय भी बनाए जाएंगे।

बयान के मुताबिक, 2014 से लागू की जा रही राष्ट्रीय आयुष मिशन की केंद्र प्रायोजित योजना का उद्देश्य आयुष अस्पतालों और औषधालयों के उन्नयन के माध्यम से सार्वभौमिक पहुंच के साथ किफायती आयुष सेवाएं प्रदान करना है तथा आयुष शिक्षा का उन्नयन कर राज्य स्तर पर संस्थागत क्षमता को मजबूत करना है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों से आम लोगों और अयोध्या के संतों को काफी मदद मिलेगी। हम लोगों के कल्याण और अयोध्या को दुनिया के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।”

राज्य में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में आयुष की भूमिका के बारे में सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हुआ है और हम हर मामले में सक्षम हैं। मुझे विश्वास है कि इन 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पतालों के निर्माण से जनता को उनके समग्र स्वास्थ्य के लिए विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों का उचित लाभ मिलेगा। आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण मुख्य रूप से प्राथमिक स्तर पर किया गया है, जिसका उद्देश्य आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं के आधार पर लोगों के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल करना है, ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of AYUSH released Rs 553.36 crore to Uttar Pradesh under National AYUSH Mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे