मंत्रालय ने राज्यों से बच्चों में गंभीर कुपोषण का पता लगाने को कहा

By भाषा | Published: January 24, 2021 05:06 PM2021-01-24T17:06:23+5:302021-01-24T17:06:23+5:30

Ministry asked states to detect severe malnutrition in children | मंत्रालय ने राज्यों से बच्चों में गंभीर कुपोषण का पता लगाने को कहा

मंत्रालय ने राज्यों से बच्चों में गंभीर कुपोषण का पता लगाने को कहा

नयी दिल्ली, 24 जनवरी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों को पत्र लिख कर सभी मुख्य सचिवों को बच्चों में गंभीर कुपोषण (एसएएम) का पता लगाने और जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पतालों और आयुष कन्द्रों में रेफर करने तथा इस पूरी प्रक्रिया को 31 जनवरी तक पूरी करने को कहा है।

मंत्रालय ने कहा,‘‘ राज्य एसएएम बच्चों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पतालों और आयुष केन्द्रों को रेफर करेगा। राज्य यह काम जिला पोषण समिति द्वारा स्वीकृत कार्य योजना के अनुरूप करेंगे। यह पूरी कवायद 31 जनवरी 2021 तक पूरी की जानी है।’’

मंत्रालय ने दिशा-निर्देश साझा किए और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि पूरक पोषण कार्यक्रम लाभार्थियों तक तय समय-सीमा में पहुंचे।

मंत्रालय ने सभी राज्यों को अनिवार्य रूप से ‘पोषण ट्रैकर’ को लागू करने के लिए कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry asked states to detect severe malnutrition in children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे