मऊ में सेना के जवान को मंत्री ने श्रद्धांजलि दी, पत्‍नी को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

By भाषा | Updated: February 27, 2021 16:22 IST2021-02-27T16:22:18+5:302021-02-27T16:22:18+5:30

Minister pays tribute to army jawan in Mau, Rs 50 lakh check handed over to wife | मऊ में सेना के जवान को मंत्री ने श्रद्धांजलि दी, पत्‍नी को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

मऊ में सेना के जवान को मंत्री ने श्रद्धांजलि दी, पत्‍नी को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

मऊ (उप्र), 27 फरवरी लेह में तैनात सेना के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव में पहुंचा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौहान ने जवान गणेश यादव की पत्‍नी को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही शहीद के नाम पर जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए गणेश यादव के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उल्‍लेखनीय है कि 24 फरवरी की देर शाम गणेश यादव लेह में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे। मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले यादव 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पिता, एक पुत्री, एक पुत्र और पत्नी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister pays tribute to army jawan in Mau, Rs 50 lakh check handed over to wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे