गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा-बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

By भाषा | Published: October 1, 2019 05:46 PM2019-10-01T17:46:49+5:302019-10-01T17:46:49+5:30

बिहार में भारी बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से 16 जिलों में बाढ़ आ गई है। बिहार में बाढ़ से अबतक कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Minister of State for Home Affairs Kishan Reddy said - Flood situation in Bihar serious, assured of all possible help | गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा-बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बचाव एवं राहत अभियान में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो अन्य अर्द्धसैनिक बल रवाना होने के लिए तैयार हैं।

रेड्डी ने कहा, ‘‘ यह प्राकृतिक आपदा हैं। मेरे सहयोगी नित्यानंद राय गृह मंत्रालय में मामले को देख रहे हैं। बिहार के साथ ही कर्नाटक में भी स्थिति गंभीर है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य से रिपोर्ट मिलने के बाद, केंद्रीय टीम वहां जाएगी। राज्य की मदद की जाएगी।’’

एनडीआरएफ की 20 टीमों को राज्य में तैनात किया गया है। इनमें करीब 900 बचावकर्ता शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह टीमों को पटना में तैनात किया गया है, जहां बीते तीन दिन में भारी बारिश हुई है और पानी भर गया है। बचाव एवं राहत अभियान में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है।

बिहार सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को सूचित किया है कि राज्य में भारी बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से 16 जिलों में बाढ़ आ गई है। बिहार में बाढ़ से अबतक कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Minister of State for Home Affairs Kishan Reddy said - Flood situation in Bihar serious, assured of all possible help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे