मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के टॉपरों का किया अभिनंदन, कहा- उनका चयन सर्वश्रेष्ठ समय में हुआ

By भाषा | Updated: August 26, 2020 19:32 IST2020-08-26T19:32:43+5:302020-08-26T19:32:43+5:30

मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किए उम्मीदवारों से मंगलवार को कहा कि वे स्वतंत्रता बाद के सर्वश्रेष्ठ कालखडों में से एक में सरकार में प्रवेश कर रहे हैं जहां पीएम मोदी नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है।

Minister Jitendra Singh greeted toppers of the Civil Services Examination | मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के टॉपरों का किया अभिनंदन, कहा- उनका चयन सर्वश्रेष्ठ समय में हुआ

टॉपर लोग हरियाणा, पंजाब और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से हैं जो एक नया घटनाक्रम है। (file photo)

Highlightsसिविल सेवा में अव्वल आने वालों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में सिंह ने उनके परिवारों और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में पूछा। इसी तरह हर साल पहले तीन टॉपरों में कोई न कोई महिला शामिल होती है।सरकार में प्रवेश कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और जल्द ही यह दुनिया का अग्रणी देश होगा।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के शीर्ष 20 सफल उम्मीदवारों से मंगलवार को कहा कि वे स्वतंत्रता बाद के सर्वश्रेष्ठ कालखडों में से एक में सरकार में प्रवेश कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और जल्द ही यह दुनिया का अग्रणी देश होगा। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिविल सेवा में अव्वल आने वालों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में सिंह ने उनके परिवारों और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में पूछा। 

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘लगभग एक दशक पहले तक टॉपरों की सूची में केवल कुछ राज्यों का नाम ही बार-बार दिखता था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि टॉपर लोग हरियाणा, पंजाब और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से हैं जो एक नया घटनाक्रम है।’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह हर साल पहले तीन टॉपरों में कोई न कोई महिला शामिल होती है।

 मंत्री ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 के इन टॉपरों का अभिनंदन किया जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले हरियाणा के प्रदीप सिंह, द्वितीय स्थान पर रहे दिल्ली के जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर रहीं उत्तर प्रदेश की प्रतिभा वर्मा भी शामिल थीं। उन्होंने इन टॉपरों से कहा कि वे स्वतंत्रता बाद के सर्वश्रेष्ठ कालखडों में से एक में सरकार में प्रवेश कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और जल्द ही यह दुनिया का अग्रणी देश होगा।

Web Title: Minister Jitendra Singh greeted toppers of the Civil Services Examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे