दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:06 AM2021-04-18T11:06:48+5:302021-04-18T11:06:48+5:30

Minimum temperature in Delhi is less than normal | दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।

मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minimum temperature in Delhi is less than normal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे