गुना जिले में खड़े ट्रक से टकराई मिनीबस, तीन लोगों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2021 12:53 IST2021-11-05T12:53:42+5:302021-11-05T12:53:42+5:30

Minibus collides with parked truck in Guna district, three killed, four injured | गुना जिले में खड़े ट्रक से टकराई मिनीबस, तीन लोगों की मौत, चार घायल

गुना जिले में खड़े ट्रक से टकराई मिनीबस, तीन लोगों की मौत, चार घायल

गुना (मप्र), पांच नवंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में बरखेड़ा के पास शुक्रवार तड़के एक मिनी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिसके कारण बस में आग लग गई और उसमें सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे में चार अन्य यात्री झुलस गए।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मुनीश राजोरिया ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 वर्षीय एक लड़के सहित चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मिनी बस में 28 लोग सवार थे और ये लोग इंदौर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे तभी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि गुना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर चाचौड़ा कस्बे के पास बरखेड़ा में शुक्रवार सुबह पांच से छह बजे के बीच मिनी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के बाद विस्फोट हुआ और मिनी बस में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद आसपास मौजूद लोग बस में सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े और अनेक लोगों को जलती बस से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इंदौर निवासी दुर्गा (13), माधो (20) और खरगोन के रहने वाले रोहित जलती बस में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minibus collides with parked truck in Guna district, three killed, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे