Milkipur Seat UP By Elections: केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव करने का ऐलान कर दिया. लेकिन सूबे की सबसे चर्चित अयोध्या संसदीय सीट में आने वाली मिल्कीपुर सीट को होल्ड पर रखा गया है. इस तरह से चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट विधानसभा सीट को भी होल्ड पर रखा है. चुनाव आयोग का कहना है कि मिल्कीपुर और बशीरहाट सीट को लेकर इलेक्शन पिटीशन दायर की गई है जिसकी वजह से इन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में अब यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद तय होगी तारीख
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, यूपी में अयोध्या संसदीय सीट से सपा के अवधेश प्रसाद सांसद चुने गए है. इस संसदीय सीट की विधानसभा सीट मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद विधायक थे. उनके सांसद बनने से इस सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन अवधेश प्रसाद के चुनाव परिणाम के खिलाफ इलेक्शन पिटीशन दायर की गई है.
इलेक्शन पिटीशन संसदीय या फिर विधानसभा चुनाव परिणामों की वैधता की जांच करने के लिए दायर की जाती है. इसके जरिए उम्मीदवार या फिर वोटर अपनी सीट पर हुए चुनाव को चुनौती देता है. इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाती है. इस याचिका को सीट पर चुनाव परिणाम घोषित होने की अवधि से 45 दिन के भीतर दायर करनी पड़ती है.
याचिका पर हाई कोर्ट सुनवाई करता है और फिर अपना फैसला सुनाता है. जब तक अदालत का फैसला आ नहीं जाता है तब तक सीट पर चुनाव से जुड़ी कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को होल्ड पर डाला है. अब जब हाईकोर्ट का फैसला आएगा तभी इस सीट पर उपचुनाव होगा.
यूपी की इन सीटों पर होंगे चुनाव
यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मझवां, फूलपुर, सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है. इनमें सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण रिक्त हुई हैं. इस कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
जबकि सीसामऊ सीट से जीते सपा विधायक को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने की कारण उक्त सीट पर उपचुनाव हो रहा है. फिलहाल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह-छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं.