नोएडा में दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर टकराया, एक शख्स की मौत

By भाषा | Updated: November 20, 2021 13:46 IST2021-11-20T13:46:11+5:302021-11-20T13:46:11+5:30

Milk tanker collided uncontrollably in Noida, one person died | नोएडा में दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर टकराया, एक शख्स की मौत

नोएडा में दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर टकराया, एक शख्स की मौत

नोएडा, 20 नवंबर नोएडा के सेक्टर-18 के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे मदर डेयरी दूध का एक टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और इस हादसे में टैंकर में सवार एक सहायक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूध के टैंकर में फंसे दोनों लोगों को निकालने के लिए पुलिस को डेढ़ घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब दो बजे टैंकर सेक्टर-18 अंडरपास के पास से गुजर रहा थे तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद चालक और सहायक को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों ने सहायक नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक भूदेव की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Milk tanker collided uncontrollably in Noida, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे