देश में फिर से बढ़ सकते है दूध के दाम, इन कारणों से लगातार हो रहा है कीमतों में इजाफा-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: December 17, 2022 10:28 AM2022-12-17T10:28:19+5:302022-12-17T10:37:59+5:30

ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि लगातार दूध के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद भी दूध की कंपनियों को कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है।

Milk prices may increase again in the country due to these reasons the prices are continuously increasing report | देश में फिर से बढ़ सकते है दूध के दाम, इन कारणों से लगातार हो रहा है कीमतों में इजाफा-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपूरे देश में फिर से दूध के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि इसके कीमतों में ये उछाल कई कारणों से हो रहा है। यही नहीं लगातार दाम के बढ़ोतरी के बीच कंपनियों के कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है।

नई दिल्ली: देश भर में दूध के दाम में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे देश में थोक दूध की कीमते बढ़ी है जिससे दूध सप्लाई करने वाली कंपनी दूध के दाम को बढ़ा सकती है। 

आपको बता दें कि पिछले महीने नवंबर में ही दूध कंपनियों ने चार बार दूध के दाम बढ़ाए है। ऐसे में साल के अंत तक एक और बढ़ोतरी से आम लोगों के जेब पर असर पड़ सकता है। 

इसे लेकर क्या है दावा

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरीके से पूरे देश में थोक दूध की कीमतों में इजाफा हुआ है, इससे यह कहा जा रहा है कि डेयरी कंपनियों को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में दूध के कीमते बढ़ सकती है। 

ऐसे में रिपोर्ट की अगर माने तो, “दूध खरीद कीमतों में निरंतर वृद्धि के कारण डेयरी कंपनियों ने भी पिछले दस महीनों में दूध की बिक्री की कीमतों में 8-10 फीसदी की वृद्धि की है। जबकि हम देखते हैं कि वैश्विक स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमतें साल-दर-साल कम होती जा रही हैं, मवेशियों के चारे की कीमतों में महंगाई दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के मुख्य कारण हैं।"

दूध के दाम बढ़ने के कारण, दूध कंपनियों की कमाई घट रही है

ऐसे में जहां लगातार दूध के दामों में इजाफा हो रहा है, वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर क्योंकि दूध के दाम इतने बढ़ रहे है। इस बढ़ोतरी के पीछे का सबसे मुख्य कारण है पुश आहार के दामों में वृद्धि है। 

बताया जा रहा है कि असामान्य बारिश के कारण चारे में कमी आई है जिस कारण पुश आहार के दाम बढ़े जिससे दूध के दामों पर भी असर पड़ा है। यही नहीं दूध और इससे बने उत्पादों की मांग में तेजी के कारण भी दूध के दामों में वृद्धि देखी गई है। 

एक तरफ जहां दूध के दाम लगातार बढ़ रहे है, वहीं दूसरी ओर यह दावा किया जा रहा है कि इस वृद्धि से दूध की कंपनियों की कमाई में इजाफा नहीं हुआ है। आईसीआईसीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में दूध कंपनियों की लाभप्रदता साल-दर-साल कम होने की संभावना है। 

Web Title: Milk prices may increase again in the country due to these reasons the prices are continuously increasing report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे