जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने बिना शर्त रिहा किए कश्मीरी पुलिसकर्मियों के अपहृत रिश्तेदार
By भाषा | Updated: August 31, 2018 22:46 IST2018-08-31T22:46:45+5:302018-08-31T22:46:45+5:30
कश्मीरी पुलिसकर्मियों के अपहृत रिश्तेदार रिहा

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने बिना शर्त रिहा किए कश्मीरी पुलिसकर्मियों के अपहृत रिश्तेदार
श्रीनगर, 31 अगस्तः दक्षिण कश्मीर के विभिन्न स्थानों से अगवा किये गए पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकियों ने रिहा कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। आतंकियों ने कल रात कम से कम आठ ऐसे लोगों को अगवा कर लिया था जिनके परिजन जम्मू कश्मीर पुलिस में काम करते हैं। सूत्रों ने बताया कि अगवा किये गए सभी लोगों को मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इसकी तफ्तीश कर रहे हैं कि वे लोग घर पहुंचे हैं या नहीं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों को अगवा किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने अपहरण की निंदा की है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतीपुरा से कम से कम आठ लोगों को अगवा किया। पूर्व में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘दक्षिण कश्मीर में अपहरण की कुछ घटनाओं के बारे में पुलिस को पता चला है। हम ब्यौरे और परिस्थितियों की पड़ताल कर रहे हैं।’’ आतंकियों ने शोपियां जिले के त्रेंज इलाके से पुलिस उपाधीक्षक के भतीजे को अगवा कर लिया ।
अधिकारियों ने बताया कि अदनान अहमद शाह (26) का कल रात आतंकियों ने उनके घर से अपहरण कर लिया था। यासिर भट के पिता अभी हज पर गए हैं । यासिर को कल रात अगवा कर लिया गया। अधिकारियों ने अन्य अपहरणों का ब्यौरा नहीं दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि अपहरण की घटनाएं घाटी की चिंताजनक स्थिति को दिखा रही है।
हिज्बुल कमांडर ने ली अपहरण की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू ने पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण की आज जिम्मेदारी ली और पुलिस हिरासत में बंद आतंकवादियों के परिजनों को तीन दिन के भीतर रिहा करने की मांग की। अपहरण की जिम्मेदारी लेने से संबंधित बात सोशल मीडिया पर चल रही एक ऑडियो क्लिप में कही गई है। पुलिस अधिकारियों ने लगभग 12 मिनट की इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि या इसे खरिज करने से इनकार किया।
इस क्लिप में नाइकू यह कहता सुनाई देता है, ‘‘हम इसमें आपके परिवारों को शामिल नहीं करना चाहते। हमने आपके परिजनों को इसलिए उठाया, ताकि आपको महसूस हो सके कि हमारी मांओं पर उस समय क्या गुजरती है जब आप उनके निर्दोष बच्चों को गिरफ्तार करते हो।’’ उसने क्लिप में कहा, ‘‘हमने आपके परिजनों का इसलिए अपहरण किया, ताकि तुम जान सको कि हम आप तक पहुंच सकते हैं। इस बार हमने उन्हें पूरी गरिमा के साथ मुक्त किया है, लेकिन अगली बार यह नहीं होगा...हम उसी तरह काम करेंगे जैसे आप करेंगे।’’