बारामूला में आतंकवादियों ने बैंक लूटा, सुरक्षा गार्ड घायल
By भाषा | Updated: April 22, 2021 19:10 IST2021-04-22T19:10:03+5:302021-04-22T19:10:03+5:30

बारामूला में आतंकवादियों ने बैंक लूटा, सुरक्षा गार्ड घायल
श्रीनगर, 22 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले स्थित एक बैंक की शाखा में बृहस्पतिवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में सुरक्षा गार्ड घायल हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल से लैस होकर आए आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के पट्टन इलाके के खोर शेराबाद स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में लूटपाट की।
उन्होंने बताया, ‘‘बैंक शाखा के बाहर खड़े वाहन में सवार होकर लुटेरे फरार हो गए।’’
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ने शाखा पर तैनात सुरक्षा गार्ड को भी घायल कर दिया है।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि लूट को अंजाम देने के बाद आतंकवादी जिस कार से फरार हुए हैं, वह पुलिस कर्मी की है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।