अनंतनाग में सीआरपीएफ वाहन को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने किया आईईडी विस्फोट
By भाषा | Updated: February 16, 2021 13:26 IST2021-02-16T13:26:04+5:302021-02-16T13:26:04+5:30

अनंतनाग में सीआरपीएफ वाहन को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने किया आईईडी विस्फोट
श्रीनगर, 16 फरवरी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा के पजालपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर वाहन को निशाना बनाया।
उन्होंने बताया कि कुछ असैन्य वाहनों को विस्फोट की वजह से क्षति पहुंची लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने हवा में कुछ गोलियां भी चलाईं। इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।