दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके, पंजाब-हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में हिली धरती
By विनीत कुमार | Updated: May 28, 2023 12:26 IST2023-05-28T11:45:43+5:302023-05-28T12:26:01+5:30
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों सहित पंजाब-हरियाणा में भूकंप के झटके रविवार सुबह महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके, पंजाब-हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में हिली धरती
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल इस बारे में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। फिलहाल भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक रहे और दिन में करीब 11 बजकर 23 मिनट पर आए। चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रविवार सुबह अफगानिस्तान के फायजाबाद के पास 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद से 79 किलोमीटर दक्षिणपूर्व (एसई) में था। भूकंप सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर सतह से 220 किलोमीटर की गहराई में आया।