उत्तराखंड चुनाव: सीएम धामी के गढ़ में प्रियंका गांधी की धमक, लोगों से कहा, बिंदिया, चूड़ी बांटने वाले सीएम से पूछिए, रोजगार क्यों नहीं बांटे

By रुस्तम राणा | Updated: February 12, 2022 14:29 IST2022-02-12T14:18:30+5:302022-02-12T14:29:53+5:30

खटीमा में प्रियंका गांधी ने कहा, ये जो मुख्यमंत्री बैठे हैं जो आपको बिंदिया और चूड़ियां बांट रहे हैं। इनसे पूछिए कि इन्होंने आपको रोज़गार क्यों नहीं बाटें। इनसे पूछिए कि जब हमारे भाई-बहन शहरों से वापस आ रहे थे तो आप कहां थे?

Migration is high here Why does it take place says Priyanka Gandhi Vadra in Khatima | उत्तराखंड चुनाव: सीएम धामी के गढ़ में प्रियंका गांधी की धमक, लोगों से कहा, बिंदिया, चूड़ी बांटने वाले सीएम से पूछिए, रोजगार क्यों नहीं बांटे

उत्तराखंड चुनाव: सीएम धामी के गढ़ में प्रियंका गांधी की धमक, लोगों से कहा, बिंदिया, चूड़ी बांटने वाले सीएम से पूछिए, रोजगार क्यों नहीं बांटे

Highlightsपलायन को लेकर कांग्रेस नेता ने मौजूदा सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा, केवल अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं बीजेपी नेता

खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के गढ़ खटीमा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। उन्होंने चूड़ी और बिंदिया बांटने को लेकर सीएम धामी को घेरा।

प्रियंका गांधी ने कहा, ये जो मुख्यमंत्री बैठे हैं जो आपको बिंदिया और चूड़ियां बांट रहे हैं। इनसे पूछिए कि इन्होंने आपको रोज़गार क्यों नहीं बाटें। इनसे पूछिए कि जब हमारे भाई-बहन शहरों से वापस आ रहे थे तो आप कहां थे? जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो आप कहां थे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्द बाण चलाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी (प्रवासी श्रमिकों की) मदद की और राजनीति करके देश भर में कोरोना फैलाया। वे सड़कों पर चल रहे थे, उनके लिए कोई सुविधा नहीं थी। क्या हम उन्हें ऐसे ही छोड़ देते... क्या हम राजनीति कर रहे थे? हम अपना फर्ज निभा रहे थे।

पलायन को लेकर कांग्रेस नेता ने मौजूदा सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यहां पलायन ज्यादा है। यह क्यों होता है? जब राज्य में नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं। आपके राज्य में सब कुछ है - हिमालय, प्रकृति, पर्यटन के अवसर - लेकिन रोजगार नहीं। लोग यहां से नौकरी के लिए पलायन कर रहे हैं।

जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, एक राजनीतिक नेता का सबसे बड़ा कर्तव्य क्या है? जनता की सेवा, उनका विकास। आज सभी भाजपा नेता - आपके सीएम से लेकर देश के पीएम तक - केवल अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं। कोई आपके बारे में नहीं सोच रहा है।

उन्होंने कहा, पूरे देश की नीतियां सिर्फ 2 उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं जो पीएम के दोस्त हैं। जब बजट आता है, तो गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग, छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता है और वे ही इस देश की रीढ़ हैं।

आपको बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है। खटीमा विधानसभा से सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार भुवन कापड़ी मैदान में हैं। हालांकि पिछला चुनाव वह धामी से करीब-करीब ढाई हजार वोटों के अंतर से हारे थे। लेकिन इस बार का परिणाम क्या रहने वाला है यह तो 10 मार्च को पता चलेगा।

Web Title: Migration is high here Why does it take place says Priyanka Gandhi Vadra in Khatima

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे