कोरोना लॉकडाउन: मजदूर ने सड़क पर बैठ खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर फिर निकल पड़ा सैंकड़ों किमी दूर अपने घर, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 31, 2020 13:58 IST2020-03-31T13:58:47+5:302020-03-31T13:58:47+5:30

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है।

Migrant Worker, Whose Pic Went Viral, To Walk Home Despite Fracture, watch Video | कोरोना लॉकडाउन: मजदूर ने सड़क पर बैठ खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर फिर निकल पड़ा सैंकड़ों किमी दूर अपने घर, देखें Video

कोरोना लॉकडाउन: मजदूर ने सड़क पर बैठ खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर फिर निकल पड़ा सैंकड़ों किमी दूर अपने घर, देखें Video

Highlightsवीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क पर बैठकर अपना पैर का प्लास्टर काट रहा है।मजदूर भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। 

भोपाल: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में हजारों की संख्या में मजदूरों ने पलायन किया है। इसी बीच मजदूरों की कई ऐसी वीडियो और तस्वीरें सामने आई, जो काफी भावुक करने वाली है। इसका ताजा उदारहण मध्य प्रदेश में देखने को मिला है। जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और अपने घर के लिए रवाना हो गए। उसे मंदसौर के पास एक चेकपोस्ट पर रोका गया था। उस मजदूर को राजस्थान के बारां जिले में अपने गांव पहुंचने के लिए 240 किलोमीटर का और सफर करना है। मजदूर भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। 

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क पर बैठकर अपना पैर का प्लास्टर काट रहा है और सामने तीन-चार लोग खड़े होकर देख रहे हैं। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मजदूर ने कहा, वह यहां तक एक गाड़ी में बैठकर आया है और कहा कि मुझे मेरे गांव और मेरे परिवार तक पहुंचना है। मुझे पता है कि पुलिस सीमाओं पर लोगों को रोक रही है और लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मेरा परिवार अकेला है और मेरे पास काम नहीं है, इसलिए मैं उन्हें पैसे नहीं भेज पा रहा हूं। इसलिए मुझे मेरे पैर का प्लास्टर काटना पड़ा और मुझे 242 किलोमीटर दूर मेरे गांव  जाना है।'

Web Title: Migrant Worker, Whose Pic Went Viral, To Walk Home Despite Fracture, watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे