लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन से बेहाल प्रवासी मजदूर और गरीब हैं भाजपा के लिए चिंता का सबब, कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

By नितिन अग्रवाल | Updated: May 16, 2020 06:59 IST

देशभर में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा की खबरों ने सरकार के साथ-साथ भाजपा की भी नींद उड़ा दी है. कई जगहों से पैदल चलते-चलते प्रवासी मजदूरों के दम तड़ने तो कहीं रेल और सड़क हादसों में मारे जाने की भी खबरें हैं. बहुतों की तनख्वाह पर कैंची चली है तो लाखों अपनी नौकरी से भी हाथ धो चुके हैं. इनमें से अधिकांश मौजूदा हालात के लिए सरकार के फैसलों को जिम्मेदार भी मानते हैं जो भाजपा की चिंता का सबब बना हुआ है.

Open in App
ठळक मुद्देरोजी-रोजगार गंवाने के बाद अपने घरों को पहुंचने के लिए तरस रहे मजदूर भाजपा के लिए चिंता का सबब बन गए हैंवर्ष-2019 के आम चुनाव में भाजपा ने 2014 के 31.1% के मुकाबले 37.4% वोट हासिल किए थे.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे और रोजी-रोजगार गंवाने के बाद अपने घरों को पहुंचने के लिए तरस रहे मजदूर भाजपा के लिए चिंता का सबब बन गए हैं. पार्टी को यह चिंता सता रही है कि जितनी बड़ी संख्या में मजदूर परेशान हुए हैं उससे विरोधियों को तो हमला करने का मौका मिला ही है साथ ही इससे उसकी लोकप्रियता में भी कमी आ सकती है.

भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी महासचिवों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में इस बात पर गहन मंत्रणा की गई. सूत्रों के अनुसार कोविड-19 संकट के बाद के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत वो तमाम चेहरे थे जिन पर जनता भरोसा करती है. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने नेताओं से मौजूदा हालात पर मंथन के साथ उन्हें सुधारने के उपायों पर भी चर्चा की.

सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटेगा भाजपा संगठन:

पार्टी के एक नेता ने लोकमत समाचार को बताया कि तय किया गया है कि सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज का लाभ देश के हर गरीब और अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों और गरीब तबके तक पहुंचाने के काम में संगठन को भी लगाया जाए. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सड़क पर मौजूद मजदूरों की यथासंभव मदद करें. खाना, पानी, चप्पल और दूसरी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराकर उनकी परेशानियों को कम किया जाए.

मजदूरों की दुर्दशा ने उड़ाई भाजपा की नींद:

दरअसल देशभर में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा की खबरों ने सरकार के साथ-साथ भाजपा की भी नींद उड़ा दी है. कई जगहों से पैदल चलते-चलते प्रवासी मजदूरों के दम तड़ने तो कहीं रेल और सड़क हादसों में मारे जाने की भी खबरें हैं. बहुतों की तनख्वाह पर कैंची चली है तो लाखों अपनी नौकरी से भी हाथ धो चुके हैं. इनमें से अधिकांश मौजूदा हालात के लिए सरकार के फैसलों को जिम्मेदार भी मानते हैं जो भाजपा की चिंता का सबब बना हुआ है.

किंगमेकर के नाराज होने का खतरा वर्ष-2019 के आम चुनाव में भाजपा ने 2014 के 31.1% के मुकाबले 37.4% वोट हासिल किए थे. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग साइंस (सीएसडीएस) के अनुसार 2014 में भाजपा को गरीबों के 24% वोट मिले थे वहीं 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 36% हो गया. मौजूदा हालात में भाजपा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने वाले यही किंगमेकर तबका आज सड़कों पर भटक रहा है. ऐसे में वह पार्टी से दूर जा सकता है.

मोदी सरकार की सालगिरह पर फैसला नहीं:

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल इसी महीने पूरा होने को है, ऐसे में पार्टी के कुछ नेता मोदी सरकार 2.0 की पहली सालगिरह मनाना चाहते हैं लेकिन कोविड-19 संकट के चलते पार्टी इसे लेकर असमंजस में है. ऐसे संकट के समय में किस तरह की गतिविधियां की जाएं इसे लेकर पार्टी ने कोई रूपरेखा तैयार नहीं की है. 

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कोरोना वायरस लॉकडाउनराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश के इतिहास में पहली बार वोट खरीद कर सीएम बने नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर ने कहा- 01 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये जमा

भारतराजनीति में कब आएंगे?, 50 वर्षीय नीतीश कुमार के बेटे निशांत मुस्कुराए और चले गए

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: विजय कुमार सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम, सम्राट चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भारत20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार?, 6 विधायक पर बनेंगे 1 मंत्री, बिहार सरकार में शामिल होंगे 35 से 36 मंत्री?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत