राजस्थान के जैसलमेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त: वायुसेना

By भाषा | Updated: December 24, 2021 22:22 IST2021-12-24T22:22:37+5:302021-12-24T22:22:37+5:30

MiG-21 crashes in Rajasthan's Jaisalmer: Air Force | राजस्थान के जैसलमेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त: वायुसेना

राजस्थान के जैसलमेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त: वायुसेना

जयपुर, 24 दिसंबर भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, “शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'’

वायुसेना के अनुसार, यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं तथा अधिक ब्यौरे का इंतजार है।

वहीं जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने विमान दुर्घटना की पुष्टि की। उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि लड़ाकू विमान सम के रेतीले धोरों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

सम थाने के थानाधिकारी दलपत सिंह ने कहा, “विमान सुदासरी के निकट रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पायलट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।'’

पुलिस को रात लगभग साढ़े आठ बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MiG-21 crashes in Rajasthan's Jaisalmer: Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे