पंजाब में मिग -21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

By भाषा | Published: May 21, 2021 10:39 AM2021-05-21T10:39:10+5:302021-05-21T10:39:10+5:30

MiG-21 Bison crashes in Punjab, pilot dies | पंजाब में मिग -21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

पंजाब में मिग -21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

मोगा (पंजाब), 21 मई पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से नियमित उड़ान भरी थी, जब मोगा में एक गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया, ‘‘ कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’

दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

उसने कहा, ‘‘ आईएएफ घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MiG-21 Bison crashes in Punjab, pilot dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे