Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट डाउन... लेकिन 'एक्स' चालू, एलन मस्क ने ली चुटकी
By धीरज मिश्रा | Updated: July 19, 2024 14:48 IST2024-07-19T14:38:19+5:302024-07-19T14:48:09+5:30
Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में कोहराम मच गया है। सर्वर के डाउन होने से इसका असर विमान सेवा, बैंक सेवा पर पड़ा है, और तो और खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल भी ऑफ एयर हो गए।

Photo credit twitter
Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में कोहराम मच गया है। सर्वर के डाउन होने से इसका असर विमान सेवा, बैंक सेवा पर पड़ा है, और तो और खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल भी ऑफ एयर हो गए। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होना चर्चा का विषय बन चुका है। लेकिन, एक्स के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट का मजाक उड़ाया है, एलन मस्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां सब कुछ बंद है, लेकिन एक्स चालू है। दरअसल, एक यूजर के पोस्ट पर एलन मस्क का रिएक्शन आया था।
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट डाउन होने के बाद कितनी समस्या पैदा हुई
माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से उड़ान संचालन प्रभावित होने पर भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि विमान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। यात्रियों को बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से दिया जा रहा है। उड़ान संचालन में कोई असामान्य देरी नहीं हुई है।
#WATCH | Madhya Pradesh: On Microsoft outage affecting flight operations, Bhopal Airport Director Ramjee Awasthi says, "Aircraft operations are running smoothly...The boarding pass is being given to passengers manually...There has been no abnormal delay in the flight… pic.twitter.com/kGD9tmIvRF
— ANI (@ANI) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट को वैश्विक स्तर पर सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित हवाई अड्डों की संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसने एयरलाइन प्रणालियों को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है।
#WATCH | Delhi: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Indira Gandhi International Airport, Terminal 3.
— ANI (@ANI) July 19, 2024
The airport administration tweets, "Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted. We are… pic.twitter.com/2G5eDLsvLr
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से वैश्विक आउटेज का सामना करना पड़ा। विमान सेवा प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर स्क्रीन पर कोई जानकारी नहीं साझा की जा रही है। इस संबंध में हवाई अड्डे के प्रशासन ने ट्वीट किया।
जिसमें कहा गया कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क करें।