Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट डाउन... लेकिन 'एक्स' चालू, एलन मस्क ने ली चुटकी

By धीरज मिश्रा | Updated: July 19, 2024 14:48 IST2024-07-19T14:38:19+5:302024-07-19T14:48:09+5:30

Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में कोहराम मच गया है। सर्वर के डाउन होने से इसका असर विमान सेवा, बैंक सेवा पर पड़ा है, और तो और खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल भी ऑफ एयर हो गए।

Microsoft server crash elon musk comment everything is down x on | Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट डाउन... लेकिन 'एक्स' चालू, एलन मस्क ने ली चुटकी

Photo credit twitter

Highlightsएक्स के सीईओ ने माइक्रोसॉफ्ट के डाउन होने पर ली चुटकी एलन मस्क ने कहा, यहां सब बंद है, लेकिन एक्स चालू है माइक्रोसॉफ्ट के डाउन होने से देशभर में पैदा हुई समस्या

Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में कोहराम मच गया है। सर्वर के डाउन होने से इसका असर विमान सेवा, बैंक सेवा पर पड़ा है, और तो और खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल भी ऑफ एयर हो गए। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होना चर्चा का विषय बन चुका है। लेकिन, एक्स के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट का मजाक उड़ाया है, एलन मस्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां सब कुछ बंद है, लेकिन एक्स चालू है। दरअसल, एक यूजर के पोस्ट पर एलन मस्क का रिएक्शन आया था।

माइक्रोसॉफ्ट डाउन होने के बाद कितनी समस्या पैदा हुई

माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से उड़ान संचालन प्रभावित होने पर भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि विमान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। यात्रियों को बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से दिया जा रहा है। उड़ान संचालन में कोई असामान्य देरी नहीं हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट को वैश्विक स्तर पर सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित हवाई अड्डों की संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसने एयरलाइन प्रणालियों को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से वैश्विक आउटेज का सामना करना पड़ा। विमान सेवा प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर स्क्रीन पर कोई जानकारी नहीं साझा की जा रही है। इस संबंध में हवाई अड्डे के प्रशासन ने ट्वीट किया।

जिसमें कहा गया कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

Web Title: Microsoft server crash elon musk comment everything is down x on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे