Microsoft Cloud Outage Live Updates: चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली उड़ानें प्रभावित, हवाईअड्डे पर भारी भीड़, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 19, 2024 15:22 IST2024-07-19T15:11:06+5:302024-07-19T15:22:59+5:30

Microsoft Cloud Outage Live Updates: प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में खामी आने के कारण शुक्रवार को हवाईअड्डे और एयरलाइन परिचालन में भारी व्यवधान आया।

Microsoft Crowdstrike Outage Live Updates Chennai, Bengaluru, Mumbai, Delhi flights affected see video | Microsoft Cloud Outage Live Updates: चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली उड़ानें प्रभावित, हवाईअड्डे पर भारी भीड़, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsMicrosoft Cloud Outage Live Updates: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है। Microsoft Cloud Outage Live Updates: ‘ऑफलाइन’ माध्यम से काम करना पड़ा।Microsoft Cloud Outage Live Updates: हमारे सिस्टम फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से प्रभावित हैं जिसका असर पड़ रहा है।

Microsoft Cloud Outage Live Updates: माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के कारण कई एयरलाइंस परिचालन बाधित हो गया है। चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। चेन्नई हवाई अड्डे पर नियमित यात्री सेवा गतिविधियां शुक्रवार को बाधित हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि नियमित गतिविधियों में व्यवधान सर्वर में गड़बड़ी के कारण हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि वैश्विक व्यवधान के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है। वैश्विक व्यवधान से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का नेटवर्क प्रभावित नहीं है।

विभिन्न एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा को अपने नेटवर्क पर ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें ‘ऑफलाइन’ माध्यम से काम करना पड़ा। इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे सिस्टम फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से प्रभावित हैं जिसका असर पड़ रहा है।

इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपकी बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।” कंपनी ने कहा, “हम सभी पूरी तरह से सक्रिय हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी डिजिटल टीम भी इन व्यवधानों को तेजी से हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ मिलकर काम कर रही है।”

किफायती एयरलाइन अकासा ने कहा, “हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं के कारण बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। फिलहाल हम हवाई अड्डों पर ‘ऑफलाइन’ चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।”

एयरलाइन ने तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले अपने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एहतियातन चेक-इन के लिए हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचें। स्पाइसजेट ने कहा कि वह वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रही है, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं के प्रबंधन सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ‘इसलिए हमने सभी हवाई अड्डों पर ‘ऑफलाइन’ चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सक्रिय कर दी है।’ 

Web Title: Microsoft Crowdstrike Outage Live Updates Chennai, Bengaluru, Mumbai, Delhi flights affected see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे