CAA पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा-"भारत में जो हो रहा है गलत है, आईटी सेक्टर के लोगों को इसके खिलाफ बोलने का दिखाना चाहिए साहस"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 07:50 AM2020-01-14T07:50:20+5:302020-01-14T07:50:20+5:30

नडेला के इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए बाद में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भा कहा कि मुझे खुशी है कि नडेला ने वही कहा जो वह सोचते हैं। देश में आईटी सेक्टर के लोगों के बीच नडेला ने अच्छा संदेश दिया है। लोगों को इस मसले पर बोलने के लिए अपना हिम्मत दिखाना चाहिए। 

Microsoft CEO Satya Nadella on CAA said- "What is happening in India is wrong, people in IT sector should show courage to speak out against narendra modi goverment new law" | CAA पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा-"भारत में जो हो रहा है गलत है, आईटी सेक्टर के लोगों को इसके खिलाफ बोलने का दिखाना चाहिए साहस"

CAA पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा-"भारत में जो हो रहा है गलत है, आईटी सेक्टर के लोगों को इसके खिलाफ बोलने का दिखाना चाहिए साहस"

Highlightsसत्या नडेला ने कहा कि मैं बंग्लादेश से भारत आकर किसी व्यक्ति को इंफोसिस या किसी दूसरे संस्थान में सीईओ बनते देखना मेरे लिए खुशी की बात होगी।तकनीकी कंपनियों में कार्यरत 150 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों ने पहली बार CAA और NRC के खिलाफ खुला पत्र लिखा है।

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कहा कि सीएए पर देश में जो हालात बने हैं, वह निश्चित ही गलत है। सत्या नडेला ने कहा कि मैं बंग्लादेश से भारत आकर किसी व्यक्ति को इंफोसिस या किसी दूसरे संस्थान में सीईओ बनते देखना मेरे लिए खुशी की बात होगी।

इसके अलावा उन्होंने देश की हालात पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की बात पर भी समर्थन जताते हुए कहा कि देश के आईटी सेक्टर के लोगों को आगे आकर इस तरह के कानून के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए। दरअसल, पिछले दिनों एक अंग्रेजी वेबसाइट को बज फीड को दिए गए अपने साक्षात्कार में नडेला ने ये बातें कही हैं। 

नडेला के इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए बाद में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भा कहा कि मुझे खुशी है कि नडेला ने वही कहा जो वह सोचते हैं। देश में आईटी सेक्टर के लोगों के बीच नडेला ने अच्छा संदेश दिया है। लोगों को इस मसले पर बोलने के लिए अपना हिम्मत दिखाना चाहिए। 

इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल, उबर, अमेजन और फेसबुक जैसे दिग्गज तकनीकी कंपनियों में कार्यरत 150 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों ने पहली बार CAA और NRC के खिलाफ खुला पत्र लिखा है। अपने पत्र में इन दिग्गजों ने इन दोनों कानूनों को फासीवादी करार दिया है। पत्र के जरिए इन लोगों ने सत्य नडेला, अल्फाबेट इंक के CEO सुंदर पिचाई और रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी से कहा है कि वह केंद्र सरकार के इस कदम की सावर्जनिक रूप से निंदा करे।

इसके अलावा, पत्र में कहा गया है, 'CAA 2019 NRC के साथ संयुक्त रूप से एक व्यापक मुस्लिम विरोधी योजना है, जो मुसलमानों के लिए अधिक वैधानिकता और वैश्विक असमानता पैदा करेगी। भारत की स्थिति पहले ही आर्थिक गिरावट और जलवायु परिवर्तन के चलते बदतर होती जा रही है.'इसके साथ ही गूगल, उबर, अमेजन और फेसबुक जैसे दिग्गज तकनीकी कंपनियों में कार्यरत 150 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों ने पहली बार CAA और NRC के खिलाफ खुला पत्र लिखा है। अपने पत्र में इन दिग्गजों ने इन दोनों कानूनों को फासीवादी करार दिया है। पत्र के जरिए इन लोगों ने सत्य नडेला, अल्फाबेट इंक के CEO सुंदर पिचाई और रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी से कहा है कि वह केंद्र सरकार के इस कदम की सावर्जनिक रूप से निंदा करे। 

English summary :
Microsoft CEO Satya Nadella on CAA said- "What is happening in India is wrong, people in IT sector should show courage to speak out against narendra modi goverment new law"


Web Title: Microsoft CEO Satya Nadella on CAA said- "What is happening in India is wrong, people in IT sector should show courage to speak out against narendra modi goverment new law"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे