बिपिन रावत को ले जा रहा Mi-17 हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखें

By विनीत कुमार | Updated: December 9, 2021 10:59 IST2021-12-09T10:22:33+5:302021-12-09T10:59:24+5:30

बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत वायु सेना के हेलीकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के करीब क्रैश हो गया था।

Mi-17 chopper carrying Bipin Rawat crash video just before it hits ground | बिपिन रावत को ले जा रहा Mi-17 हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखें

Mi-17V5 के क्रैश होने से चंद मिनट पहले का वीडियो आया सामने (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsतमिलनाडु के कुन्नूर के करीब बुधवार को क्रैश हो गया था Mi-17V5 हेलीकॉप्टर।हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की हो चुकी है मौत, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी।हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है, एएनआई के अनुसार इसे स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया है।

नई दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17V5 के क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। यह हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के करीब क्रैश हो गया था। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उनका इलाज जारी है।

बहरहाल, हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इसे स्थानीय लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है। देखें..  


सामने आए वीडियो पर वायुसेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वीडियो क्लिप में दिखता है कि कुछ लोग आसमान में देखते हुए दौड़ रहे हैं। हेलीकॉप्टर की आवाज भी आ रही है। इसी बीच वीडियो में एक शख्स पूछता है- 'क्या हुआ? क्या ये क्रैश हो गया?' इस पर एक जवाब आता है- 'हां'।

बता दें कि इस हादसे में बस ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बची है। उनका शरीर बुरी तरह जल गया है और वेलिंगटन में एक मिलिट्री अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। सीडीएस जनरल रावत वेलिंग्टन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे। यह हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि Mi-17V5 को सबसे बेहतरीन हेलीकॉप्टर में गिना जाता है। इसमें खराब मौसम सहित रात में भी नाइट विजन के सहारे उड़ान भरने की क्षमता है।

Web Title: Mi-17 chopper carrying Bipin Rawat crash video just before it hits ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे