मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:13 IST2021-12-16T21:13:22+5:302021-12-16T21:13:22+5:30

Metroman E. Sreedharan announces retirement from politics | मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की

मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की

मलप्पुरम (केरल), 16 दिसंबर मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने बृहस्पतिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्हें इस साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीवार के तौर पर हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीधरन ने यहां नजदीक में पोन्ननी में पत्रकारों से कहा, ''मैं कभी भी राजनीतिक नेता नहीं रहा और रहना भी नहीं चाहा। मैं अब 90 वर्ष का हो चुका हूं, लिहाजा राजनीति में नहीं रहना चाहता। मुझे लोगों की सेवा करने के लिये राजनीतिक नेता होने की जरूरत नहीं है। मैं तीन न्यासों के जरिये यह काम कर रहा हूं।''

विधानसभा चुनाव में श्रीधरन को पलक्कड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शफी परंबिल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बढ़ती आयु के कारण राजनीति में सक्रिय भागीदारी उनके लिये संभव नहीं है।

श्रीधरन ने कहा, ''मैं सक्रिय राजनीति में नहीं रहूंगा।''

उन्होंने कहा कि भले ही वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हों, लेकिन ''सलाह-मशविरे'' के लिये उपलब्ध रहेंगे।

श्रीधरन केरल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।

हालांकि, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन ने एर्नाकुलम में मीडिया से कहा कि श्रीधरन कभी भी एक सक्रिय राजनेता नहीं थे, लेकिन पार्टी कई मामलों पर उनकी सलाह लेना जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metroman E. Sreedharan announces retirement from politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे